सीतामढ़ी, जुलाई 20 -- पुपरी। जनकपुररोड रेलवे स्टेशन कार्यलय व कंट्रोल रूम में कार्य करने वाले पदाधिकारी व कर्मी भय के साए में रहने को विवश है। क्षतिग्रस्त भवन में स्टेशन कार्यालय व कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है। ब्रिटिश काल में बनाएं गए स्टेशन भवन का छत रख रखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त हो चुका है। छत में लगाएं गए लोहे का एंगल को जंग खा चुका है। जिस वजह से छत का जंग खाए लोहा व ईंट नीचे गिरने लगा है। वहीं छत का सेलिंग भी खराब हो चुका है। किस समय कौन से भाग का छत व सेलिंग टूटकर गिरेगा, यह कहना मुशिकल है। कंट्रोल व कार्यालय रूम में छत व सेलिंग के टूटकर गिरने की घटना गुरुवार व शुक्रवार को घटी है। जिसके बाद रेलवे के आईओडब्लू विभाग द्वज्ञरा बांस-बल्ले व प्लाई के सहारे सेलिंग व छत को सपोर्ट दिया गया है। जिससे की छत का मलवा नीचे नहीं गिरे। स्ट...