आरा, मई 26 -- आरा। शहर की सुरक्षा व्यवस्था और थानों की रात्रि गश्ती का हाल जानने को पुलिस अधीक्षक राज ने रविवार की रात औचक निरीक्षण किया। उस क्रम में एसपी सबसे पहले कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां का जायजा लिया गया। उन्होंने कंट्रोल रूम से शहर के विभिन्न स्थानों और मेन चौक-चौराहों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को चेक किया। संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। इसके बाद एसपी की ओर से नगर और नवादा थाने की रात्रि गश्ती टीम का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...