मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- -कांटी के 117-118 नंबर बूथ से मतदाताओं को डिस्टर्ब करने की शिकायत -अफवाहों ने छीने प्रसाशन व प्रत्याशियों के चैन, शिकायत पर दौड़ते रहे अधिकारी मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान अफवाहों ने भी प्रसाशन व प्रत्याशियों को बेचैन करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। कहीं बोगस वोटिंग तो कहीं मतदान से रोके जाने और धमकाने की शिकायतें भी प्रशासन को मिलती रहीं। समाहरणालय स्थित जिला कंट्रोल रूप में इन शिकायतों के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी सुब्रत कुमार सेन तत्काल उसका सत्यापन कराने और कार्रवाई के आदेश देते जाते। इसके बाद अधिकारी आनन-फानन उधर दौड़ पड़ते। प्रत्याशियों के लिए भी अजीबोगरीब स्थिति रही। अपराह्न 4 बजे के करीब गायघाट के मतदान केंद्र संख्या-163, 164, 242 243, 250 और 261 पर बोगस वोटिंग की सूचना कं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.