गाज़ियाबाद, अप्रैल 11 -- मुरादनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित ओल्ड बिजली सब स्टेशन पर कंट्रोल पैनल में आग लगने से चार घंटे आपूर्ति बाधित रही। इससे एक दर्जन कॉलोनियों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ओल्ड बिजली सब स्टेशन पर सुबह 11 बजे के आसपास अचानक कंट्रोल पैनल में खराबी आने से आग लग गई। इसकी वजह से गांव सरना, शहजादपुर के अलावा रावली रोड, व्यापारीयान, जीतपुर इंद्रापुरी, महाजनान, कैला मंडी, मेन बाजार आदि कॉलोनियों में सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक आपूर्ति बाधित रही। वहीं, फीडर लाइन में फाल्ट से पाइपलाइन और आसपास के क्षेत्र में गुरुवार रात दस से दो बजे तक कटौती हुई। अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार का कहना है कि उपकरणों में खराबी आने से समस्या हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...