कानपुर, नवम्बर 4 -- नगर निगम पथ प्रकाश कार्यालय से गायब मिले चार कर्मी, वेतन रोका लापरवाही बरतने वाले अफसरों और कर्मियों पर कार्रवाई कानपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम के कंट्रोल रूम में कॉल के जरिए की गई शिकायतों का निस्तारण तो तब हो जब वहां से संबंधित विभागों को हुई कॉल का रेस्पांस मिले। दो इंजीनियरों ने भी इसी तरह की लापरवाही की। कॉल आती रही मगर उठाई ही नहीं। इस मामले में भारी लापरवाही मानते हुए दोनों इंजीनियरों अजीत यादव और अमन कुमार का एक-एक दिन का वेतन काट दिया गया है। नगर आयुक्त अमृत उपाध्याय ने निर्देश दिया था कि नगर निगम कंट्रोल रूम (पीएनटी नंबर 0512-2526004, 2526005) में शिकायतें सुनी जाएंगी और इसके निस्तारण का प्रबंध होगा। संबंधित समस्याएं संबंधित विभागों को बताई जाएंगी। त्योहारों के दौरान यह व्यवस्था 24 घंटे की हो जाती है। कंट्...