बागेश्वर, नवम्बर 8 -- बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, बागेश्वर में उत्तराखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। नृत्य और गीतों ने दर्शकों का मन मोहा। प्रधानाचार्य अपर्णा कांडपाल ने कहा कि विद्यार्थियों को उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और गौरव को सहेजते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उपप्रधानाचार्य माहेश पांडे ने कहा कि उत्तराखंड दिवस राज्य की एकता, संघर्ष और गर्व का प्रतीक है। संदीप शुक्ला, नवीन पांडे व पूरन कनवाल आदि मौजूद रहे। उधर असों में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में एंजिल एकेडमी कपकोट प्रथम, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कपकोट द्वितीय, विवेकानंद विद्या मंदिर कपकोट तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर कपकोट ब्लॉक प्रमुख ...