मुंगेर, जुलाई 9 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर पुलिस ने रेलवे ओवर ब्रिज के पास से खड़गपुर से मुंगेर की ओर जा रही एक कंटेनर वाहन से 4453 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ वाहन को तब्त कर लिया। थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में झारखंड से विदेशी शराब मुंगेर होते हुए दरभंगा ले जाया जा रहा है। सूचना पर देर रात्रि वाहन चेकिंग चलाया गया। रेल ओवरब्रिज के पास एक कंटेनर की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही दो युवक रामपुर होरिल थाना बेलसर वैशाली निवासी कुंदन सिंह एवं पकौली थाना बिधुपुर वैशाली निवासी डब्लू कमार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑफिसर च्वाईस क्लासिक का 396 कार्टन बरामद हुए। प्रत्येक कार्टन में 750 एमएल का 12 बोतल था।...