चंदौली, दिसम्बर 22 -- चंदौली, हिन्दुस्तान संवाद। शराब तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस की चल रही कार्रवाई के तहत रविवार की भोर में सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। इसमें 20 लाख रुपए मूल्य की एक हजार 809 लीटर गैर प्रांत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। हालांकि पुलिस के हाथ तस्कर नहीं लगे। पुलिस आरोपियों की तलाश में छानबीन करने में जुटी है। सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि सदर कोतवाल संजय सिंह बीते शनिवार की रात में नवही पुलिस चौकी क्षेत्र में मय फोर्स गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक तकनीकी रूप से खराब कंटेनर सदर कोतवाली के समीप स्थित नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के पास खड़ा है। जिसमें अवैध रूप से गैर प्रांत की शराब लदी हुई है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां वाहन की जांच पड़ताल की गई। जबकि उसके पास कोई चालक या...