बेगुसराय, मार्च 17 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना के सिंघौल पोखर के समीप एनएच-31 पर सोमवार को कंटेनर से कुचलकर साइकिल सवार राजमिस्त्री विपिन कुमार की घटनास्थल पर पर ही मौत हो गयी। मृतक मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव के हाजीपुर टोला निवासी परमानंद महतो का 40 वर्षीय पुत्र था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। जहां शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि साइकिल पर सवार होकर वह मजदूरी के सिलसिले में घर से निकला था। इसी दौरान सिंघौल पोखर के समीप एनएच- 31 पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे कुचल दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर मोहल्ला के समीप स्थित एनएच- 31 पर...