अलीगढ़, जुलाई 6 -- जट्टारी, संवाददाता। कस्बा जट्टारी में बीती रात्रि करीब दो बजे पुलिस चौकी के निकट बंद बॉडी कंटेनर व हाईवा में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद सड़क पर लगे जाम से पूरे दिन क़स्बा के लोग परेशान रहे। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीब दो बजे हाईवा संख्या एचआर 38-7766 कोटपुतली, राजस्थान से रोड़ी लेकर अलीगढ़ जा रहा था व बंद बॉडी कंटेनर संख्या एचआर 37 ई 9707 कानपुर से गुरुग्राम पार्सल लेकर जा रहा था। जैसे ही कस्बा जट्टारी के अलीगढ़-पलवल मार्ग स्थित पुलिस चौकी के निकट पहुंचे दोनों की आपस में भिड़ंत हो गयी, जिसमें डम्पर चालक चंद्रशेखर पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम लाखी जनपद औरैया घायल हो गया। उसका घायल को कस्बा के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। घटना में हाईवा का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण वो...