बाराबंकी, मई 21 -- त्रिवेदीगंज। कंटेनर में क्रूरता पूर्वक लाद कर ले जाए जा रहे 33 प्रतिबंधित पशुओं को गौरक्षा दल की सहायता से लोनीकटरा थाना पुलिस ने पकड़ा और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार सुबह करीब दस बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर थाना लोनीकटरा क्षेत्र में अखैय्यापुर गांव के पास एक कंटेनर का पीछा कर रहे गौरक्षा दल के सदस्यों ने अगले टायर के नीचे कील फेंककर एक कंटेनर को रोक लिया। कंटेनर में क्रूरतापूर्वक प्रतिबंधित मवेशियों को लादा गया था। सूचना पर पहुंची लोनीकटरा पुलिस चालक सहित तीन लोगों को पकड़ कर थाने ले गई। जबकि पशुओं को हसनपुर गोशाला भेजवा दिया गया। थानाध्यक्ष दौमित्र सेन रावत ने बताया कि कंटेनर में 23 नर व 10 मादा पशु पाए गए। जिन्हें गौशाला पहुंचाया गया। पकड़े गए तीन युवकों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...