वाराणसी, मार्च 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राजातालाब पुलिस ने हाई-वे पर चेकिंग के दौरान रविवार को तीन गो तस्करों को पकड़ा। कंटेनर में ठूंसकर भरे गए 32 मवेशी बरामद किये। इसमें से एक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने राजातालाब के समीप चेकिंग के दौरान कंटेनर को रुकने का इशारा किया तो चालक रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वाहन रोका। मुरादाबाद के नरखेरा (मूढापांडेय) निवासी परवेज, साजिद, मेरठ के अब्दुल्लापुर (बावनपुर) निवासी वाहिद को गिरफ्तार किया। कंटेनर में ठूंसकर 32 गोवंश भरे गए थे। इसमें एक की मौत हो चुकी थी। पूछताछ में बताया कि मवेशियों को बिहार ले जा रहे थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विपिन कुमार पांडेय, इमाम हुसैन, हेड कांस्टेलब संजय शर्मा, कांस्टेबल जयहिन्द थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...