सीतापुर, जून 24 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली क्षेत्र में हाईवे पर अहमदपुर जट गांव के सामने श्रद्धालुओं से भरी बोलेरी अनियंत्रित होकर कंटेनर में पीछे से जा घुसी। हादसे में बोलेरो सवार छह में से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों द्वारा कस्बे के एक निजी अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जनपद बहराइच कैसरगंज गोडहिया नंबर चार निवासी पवन कुमार यादव पुत्र शिव पलटन यादव ने बताया कि वह अपने परिवार व अन्य सदस्यों के साथ नैनीताल की यात्रा पर जा रहे थे। कस्बा के अहमदपुर जट गांव के सामने आगे चल रहे कंटेनर ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे बोलेरो चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही वाहन सीधे कंटेनर में पीछे से जा घुसी। हादसे में बोलेरो वाहन चालक सर्वेश, कुमार, मिथिलेश कुमारी, सोनी, रितेश यादव और प्रदीप सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल ह...