फरीदाबाद, अप्रैल 21 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सराय ख्वजा थाना की पुलिस ने सेक्टर-27सी में चल रहे एक अवैध बूचड़खाना का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से करीब 511 जिंदा मुर्गा व 300 से अधिक कटे मुर्गे का मांस बरामद किया है। पुलिस मौके से सात आरोपियों को गिरफ्तार जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान दिल्ली के गाजीपुर निवासी शाहरुख,अलफराज, शाबीर खान, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार निवासी प्रदीप राय, बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी आलम,पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना निवासी ताजगुल शेख,पश्चिम बंगाल के मोदीनीपुर निवासी महासीन के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार रात सराय ख्वाजा की एक टीम सेक्टर-27सी में गश्त कर रही थी। तभी गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-27सी स्थित एक घर में अवैध रूप से बूचड़खाना चलाया रहा है। वहां पशु-पक्षि...