हाथरस, मई 13 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता एटा रोड स्थित हाईवे के गांव अमृतपुर असदपुर पर सोमवार की देर रात्रि एटा से अलीगढ़ की और फ्रिज लेकर जा रहे कंटेनर में अचानक आग लग गई। जिसको लेकर हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। वही आग लगने से लाखों रुपए के फ्रिज तथा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं चलते कंटेनर से चालक व परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और फायर कर्मियों ने आग पर पानी डालकर काबू पाया। जिसके चलते काफी समय से लग रहा जाम सुचारू रूप से चालू हुआ। जानकारी के अनुसार रात्रि में एक कंटेनर फ्रिज तथा इलेक्ट्रिक उपकरण लेकर एटा की ओर से अलीगढ़ की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृतपुर असादपुर के समीप पहुंचा कि अचानक कंटेनर से तेज आग की लपेट उठने लगी। आग की लपटों को देखकर...