मुरादाबाद, मार्च 4 -- - मुरादाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर गांव तेवरखास के पास हुआ हादसा - दूसरे गंभीर घायल किसान को जिला अस्पताल किया गया रेफर - जंगल से घर लौट रहे थे किसान, पुलिस ने कंटेनर कब्जे में लिया बिलारी। बिलारी क्षेत्र में गांव तेवरखास के पास मुरादाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर मंगलवार सुबह कंटेनर ने स्कूटी सवार दो किसानों को रौंद दिया। इससे एक किसान की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर कंटेनर को कब्जे में लिया है। नगर के मोहल्ला ऋषिपुरम निवासी सत्यवीर सिंह (55) मंगलवार सुबह 9 बजे कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव इमरतपुर में अपने खेत पर गए थे। उनके साथ गांव हाथीपुर निवासी संतराम (40) भी मौजूद थे। खेतों में काम करने के बाद 10:30 बजे दोन...