मैनपुरी, नवम्बर 6 -- स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे 12 वर्षीय किशोर को कंटेनर ने टक्कर मार दी। कंटेनर की टक्कर से घायल हुए किशोर को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद कंटेनर चालक कंटेनर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया है। घटना गुरुवार दोपहर बाद की है। थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया निवासी जगवीर सिंह का 12 वर्षीय पुत्र लवकुश पास के ही स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। गुरुवार को वह स्कूल की छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। थाना क्षेत्र के पड़रिया चौराहे के निकट तेज रफ्तार कंटेनर ने छात्र को टक्कर मार दी। जिससे वह साइकिल सहित सड़क पर जा गिरा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। प...