उन्नाव, नवम्बर 18 -- बांगरमऊ, संवाददाता। बांगरमऊ में उन्नाव-हरदोई मार्ग पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार कंटेनर ने मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे मोपेड पर पीछे बैठा किशोर सड़क पर गिर गया और कंटेनर उसे कुचलता हुआ निकल गया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मोपेड चला रहे किशोर को भी मामूली चोटें आईं। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुर्वियाटोला मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय दाऊद पुत्र असीर मंगलवार सुबह हरदोई में मल्लावां के लालाबाजार निवासी 16 वर्षीय रिश्तेदार तपसीर की मोपेड पर बैठकर बाईपास मार्ग से घर लौट रहा था। मिश्रा मार्केट के सामने हरदोई-उन्नाव मार्ग पर उन्नाव जा रहे कंटेनर ने मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी। मोपेड पर पीछे बैठा दाऊद उछलकर सड़क पर जा गिरा। इसी दरम्यान कंटेनर के र...