नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। यमुनापार के दयालपुर इलाके में सोमवार कंटेनर ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते एक शख्स ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। जख्मीहालत में उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद कंटेनर मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। हादसे में मरने वाले शख्स की पहचान 42 वर्षीय अफसर शाह के रूप में हुई है। मूलरूप से यूपी के रामपुर स्थित बिलासपुर निवासी अफसर अपने दोस्त फिरासत के साथ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चावल बेचने का काम करता था। दोनों न्यू उस्मानपुर इलाके में किराए का कमरा लेकर रहते थे। फिरासत ने बताया कि दोनों मुस्तफाबाद इलाके में चावल बेच...