मुरादाबाद, मई 4 -- रामपुर-मुरादाबाद हाईवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र में कोरबाकु मोड के पास रविवार दोपहर के समय बाइक सवार दंपति और बेटों को बेकाबू कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार डिलारी के अलियाबाद निवासी महिला और उसके मासूम बेटे की मौत हो गई। जबकि पति और बड़ा बेटा घायल हो गए। हादसे के समय बाइक सवार परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था। हादसे में मां-बेटे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव अलियाबाद निवासी मोहम्मद यूनुस चावल का थोक व्यापारी है। रविवार को मूंढापांडे के गांव चमरौआ में उसके फुफेरे साले की शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूनुस अपनी पत्नी तबस्सुम(28), तीन वर्षीय बेटे सुफियान और डेढ़ साल के बेटे साद को लेकर बाइक से चमरौआ के लिए निकला था। मुरादाब...