अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- मडराक, संवाददाता। अलीगढ़ से सासनी रिश्तेदारी में जा रहे कंटेनर ने दो बाइक सवारों में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मूलरूप से मृतक हरवेद्र सिंह (35) पुत्र रतन सिंह निवासी नौरंगाबाद छावनी, थाना-गांधी पार्क, जनपद-अलीगढ़ बुधवार को अपने परिवार पत्नी अमरवती देवी (34) बेटा अभिनव (6), छोटा बेटा ग्रंन्थ (4)के साथ बाइक पर सासनी जा रहे थे। जैसे ही मडराक बॉर्डर पर पहुंचे तभी अलीगढ़ की तरफ से आ रहे कंटेनर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही हरवेंद्र घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। जहां उपचार के दौरान हरवेद्र सिंह की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर चल रहे महावीर सिंह निवासी सुसाइत कलां, थाना-सासनी कंटेनर की चपेट में आ गए, जिससे वह घायल हो ...