सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- नानपुर। रुन्नीसैदपुर पुपरी स्टेट हाइवे में गुरुवार की रात कंटेनर ने डीजे में टक्कर मार दी। घटना में डीजे चालक की मौत हो गई। वहीं थाना में पदस्थापित होम गार्ड के जवान सहित दो लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के लखनपुर थाना के शोभन निवासी धर्मेंद्र दास उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। वहीं डीजे चालक के साथ बैठे इसी गांव के संजय साह घायल हो गए। होमगार्ड के जवान कामेश्वर राय भी गंभीर रूप से घायल हो गए। ये संध्या गस्ती में वाहनों की जांच कर रहे थे। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ संध्या गस्ती कर रहे थे।इसी दौरान कंटेनर ने डीजे में टक्कर मार दी।घटना में डीजे ऑपरेटर, चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए सीएचसी नानपुर भेजा गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते ...