सासाराम, अगस्त 6 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। अमरातालाब पथ पर चांदी गेट के समीप पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात गश्ती के दौरान पुलिस वाहन की कंटेनर में टक्कर हो गई। घटना में गश्ती दल में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान बाल-बाल बचे। वहीं पुलिस वाहन में टक्कर मारने के बाद चालक कंटेनर लेकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन, गश्ती दल ने कंटेनर को बगेन गांव के पास काव नदी पुल पर धर दबोचा। हालांकि चालक भागने में सफल रहा। वहीं कंटेनर को जब्त करते हुए पुलिस ने मामले में चालक व सह चालक पर प्राथमिकी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...