अमरोहा, मई 19 -- भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय चक्कालीलेट हॉल्ट पर एक किसान पंचायत का आयोजन किया। इस पंचायत को चौधरी वीर सिंह की अध्यक्षता में व इसका संचालन प्रवक्ता सत्यवीर सिंह ने किया। जिसमें पूर्व प्रधान योगपाल, रविओम सहित दर्जनों ग्राम वासियों ने बताया कि रेलवे लाइन हॉल्ट पर लगभग 700 बीघा हमारी जमीन कंटेनर डिपो बनाए जाने के लिए अधिग्रहण को प्रस्तावित किया गया है। जिसका सभी किसान एक स्वर में विरोध कर रहे हैं। क्योंकि जमीन हमारी आजीविका है ओर इससे हमारी रोजी-रोटी चलती है। यदि देश के विकास को जमीन का अधिग्रहण अति आवश्यक है तो किसानों को जमीन का मुआवजा 40 लाख रूपए प्रति बीघा दिया जाए व जिन किसानों की जमीन इसमें जाए उस परिवार से एक युवा को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाए। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिं...