सोनभद्र, सितम्बर 29 -- शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर में स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के समीप शनिवार की रात करीब दस बजे कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दुर्गा पूजा त्योहार के लिए बैढ़न से कपड़े लेकर घर लौट रहे युवक दुर्घटना के शिकार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया। बीना बरवानी निवासी बाइक सवार 20 वर्षीय राहुल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद व 23 वर्षीय शिव सुंदर उर्फ राजन पुत्र राधेश्याम बियार, दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर कपड़ा लेने के लिए बैढ़न गए थे। रात में दोनों कपड़ा लेकर घर लौट थे। इसी बीच शनिवार रात करीब दस बजे शक्तिनगर प्राइवेट बस स्टैंड के समीप मुख्य हाइवे पर विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों युवकों की घटना...