मथुरा, दिसम्बर 5 -- यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार रात आगरा से नोएडा की ओर जा रहे कैंटर चालक ने इनोवा सवारों पर लूटपाट का आरोप लगाया है। मामले की जांच की तो टक्कर के चलते कहासुनी करने का मामला पाया। गुरुवार रात आयशर कंटेनर चालक पवन कुमार निवासी सेवला जाट, ग्वालियर रोड, आगरा कैंटर में फिरोजाबाद से शराब की कांच की खाली बोतल लेकर एक्सप्रेस वे होकर सोनीपत जा रहा था। आरोप है कि मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 95 के समीप पीछे आ रही इनोवा कार सवारों ने ओवरटेक कर कैंटर को रोक लिया और चालक पवन कुमार से मारपीट कर छह हजार रुपये नगदी मोबाइल और कैंटर की चाबी छीन ले गये। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार रात में कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, इससे पीछे से आ रही इनोवा क...