औरैया, नवम्बर 15 -- रुरुगंज, संवाददाता। कुदरकोट थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में कंटेनर चालक की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना इटावा-बिधूना राज्यमार्ग पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस के पास ग्राम नंगला कमले के समीप 10 नवंबर की रात हुई थी। जानकारी के अनुसार अवध विहारी पुत्र बलराम सिंह अपने कंटेनर ट्रक को लेकर जा रहे थे, तभी सामने से आए एक अज्ञात वाहन ने तेजी और लापरवाही से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अवध विहारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के भाई सत्यनारायण पुत्र बलराम सिंह निवासी उत्तमपुर, थाना सहार ने कुदरकोट थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया ...