देहरादून, दिसम्बर 5 -- श्यामपुर। हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह निर्माणाधीन हाथी कॉरिडोर फ्लाईओवर के पास अचानक खराब हुए एक कंटेनर के बीच मार्ग पर फंस जाने से यातायात अवरुद्ध हो गया। कंटेनर के बीच सड़क पर रुक जाने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों तथा स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जाम काफी समय तक बना रहा। राहगीरों के अनुसार, लंबे समय तक जाम लगे रहने के बावजूद न तो नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था का कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा और न ही पुलिस की ओर से कोई व्यवस्था की गई, जबकि जाम बढ़ता ही जा रहा था। सूत्रों का कहना है कि यदि निर्माण संस्था समय रहते सक्रिय होती तो किसी भी मशीन की सहायता से खराब कंटेनर को हटाकर जाम की स्थिति को काफी हद तक रोका जा सकता था। मौके पर वाहनों ...