बक्सर, मई 15 -- एक गिरफ्तार शराब लेकर चला कंटेनर हरियाणा से बिहार में घुसा था यादव मोड़ के पास स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान फोटो संख्या-15, कैप्सन- गुरुवार को चौसा चेकपोस्ट पर ट्रक से बरामद शराब के साथ गिरफ्तार चालक व पुलिसकर्मी। चौसा, एक संवाददाता। उत्पाद पुलिस ने चौसा-गाजीपुर मार्ग पर यादव मोड़ के पास स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाते हुए यूपी की तरफ से आने वाले एक कंटेनर से गुरुवार की सुबह काफी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई में कंटेनर के नीचे बनाए गए गुप्त तहखाने में रखी हुई शराब की दर्जनों पेटी मिली। इस दौरान मौके पर ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि चौसा स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग के क्रम में गुरुवार की अहले सुबह यूपी की तरफ़ से आने वाले एक...