पाकुड़, मई 25 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरानंदनपुर जगरनाथ मंदिर के पास रविवार अहले सुबह पाकुड़ से धुलियान की ओर जा रहे कंटेनर ने दो भैंस को टक्कर मार दिया। जिससे एक भैंस की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि दूसरा भैंस गंभीर रूप से घायल हो गया। भैस मालिक ने हेल्पलाइन नंबर 1962 में संपर्क कर पशुपालन विभाग के एम्बुलेंस को जानकारी दिया। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मी ने घायल भैंसा का इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि भैंस फिलहाल खतरे से बाहर है। गोविंद मंडल ने बताया कि भैंस को चराने के लिए खेत की ओर जा रहे थे। इतने में यादापुर ओवर ब्रिज से होते हुए धूलियान पश्चिम बंगाल की ओर जा रही कंटेनर ने गलत दिशा में आकर भैंसों को टक्कर मार दिया। जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों के भींड़ इकट्ठी हो गई और व...