कौशाम्बी, जुलाई 14 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी कोतवाली के केसरिया गांव के नजदीक सुबह साढ़े आठ बजे नेशनल हाईवे पार कर रही महिला को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के केसारी गांव निवासी मैकू की 55 वर्षीया पत्नी तीजा देवी सोमवार सुबह साढ़े अपने खेत जा रही थीं। इस दौरान वह सड़क पार करने लगीं तो प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दिया। हादसे में वह गम्भीर से जख्मी हो गई। आसपास रहे लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी सिराथू भेजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने तीजा देवी को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कंटेनर को कब्जे में लेकर पुलिस अग्...