मथुरा, मई 12 -- मथुरा। थाना जैंत अंतर्गत एक ढाबे के समीप कंटेनर की टक्कर से स्कूटी सवार इस्कॉन से जुड़े बिहार निवासी व्यक्तक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। रविवार शाम संजीव कुमार (39) मूल निवासी खड़गपुर, मुंगेर, बिहार व हाल निवासी मधुवन कालोनी, सुनरख रोड स्कूटी लेकर छाता से वृंदावन की ओर जा रहे थे। रास्ते में छटीकरा क्षेत्र स्थित एक ढाबे के समीप कंटेनर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके चलते स्कूटी के कंटेनर में फंसने से वह काफी दूर तक घिसटते गये। इसके चलते संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिये भर्ती कराया गया। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। बताते हैं कि मृतक इस्कॉन के अनुयायी थे। इसकी जानकारी होने पर वहा...