मैनपुरी, नवम्बर 21 -- बेवर। थाना क्षेत्र के एनएच-34 पर ग्राम करपिया के सामने कंटेनर की टक्कर से वृद्ध किसान की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार को तेज सिंह पुत्र पान सिंह निवासी लालापुर सड़क पार कर रहे थे, तभी बेवर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसमें 66 वर्षीय तेज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। वहीं कंटेनर को अपने कब्जा में ले लिया है। घटना से परिजनों में कोहराम है। प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील स्थान को चिन्हित किया गया है। शुक्रवार को हुई किसान की मौत का घटना स्थल भी प्रशासन की ब्लैक स्पॉट की सूची में दर्ज है लेकिन अभी तक हाईवे अथॉरिटी द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। पूर्व में भी ग्राम करपिया स्थित बंत होटल के समीप आए दिन सड़क दुर्घ...