उन्नाव, जुलाई 3 -- उन्नाव, संवाददाता। दही थाना क्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित कटरा गांव के पास बुधवार शाम कंटेनर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे राजमिस्त्री की मौत हो गई। साथी जख्मी हो गया। अजगैन थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव के रहने वाले रामू का उन्नीस वर्षीय बेटा मोहित व कंधईखेड़ा गांव निवासी जितेंद्र 35 पुत्र लक्ष्मीकांत बाइक से किसी काम को लेकर अचलगंज थाना क्षेत्र के हड़हा गांव गए थे। वहां से लौटते समय हाईवे स्थित कटरा गांव के पास कंटेनर के बाइक में टक्कर मारने से दोनों जख्मी हो गए। राहगीरों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहंुचाया गया। जहां उपचार के दौरान जितेंद्र को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी साथी मोहित का उपचार चल रहा है। मृतक जितेंद्र राजमिस्त्री का काम कर जीवन यापन...