गुड़गांव, मई 6 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। वजीरपुर रोड पर कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और कंटेनर चालक पर फर्रूखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव धानावास निवासी सुंदर लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया उसकी वजीरपुर रोड पर पावर हाउस के निकट दुकान है। बीती देर सांय वह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान वजीरपुर की ओर से फर्रुखनगर की ओर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने आगे चल रही बुलेट बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक बाइक सहित सडक़ पर गिर गए और कंटेनर का पिछला टायर एक युवक पर चढ़ गया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो ...