बिजनौर, जून 16 -- थाना क्षेत्र मंडावली में मोटा महादेव मंदिर के पास रतनाल नदी के पुल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग पर लटक गया। हादसे में तीन लोग घायल हुए। घटना के बाद पुल के दोनों ओर घंटों जाम लगा रहा। सोमवार को मोहल्ला संत नगर चांदपुर से बच्चे का मुंडन करने के लिए परिवार के लोग हरिद्वार जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में महिला व बच्चो सहित करीब 15 लोग सवार थे। जिसमें अजय कुमार, रामशरण, लीलू आदि लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर में भर्ती कराया गया। बताया गया कि अरविंद की बहन दीपा के डेढ़ वर्षीय बच्चे का मुंडन होना था। कंटेनर ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिसके चलते ट्रैक्टर पुल की रेलिंग पर लटक गया। ...