फिरोजाबाद, जुलाई 20 -- शिकोहाबाद के माधौगंज से रेलवे के गाटर लेकर जा रहे ट्रैक्टर में कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए तथा हादसे में सड़क पर गिरे चालक को भी कंटेनर ने कुचल दिया। जसलई निवासी 35 वर्षीय जगमोहन के पास चार टैक्टर है। वह खुद भी टैक्टर चला अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार की शाम शाम माधौगंज के पास से रेलवे के सीमेंटेड गाटर ट्रैक्टर में लादकर फिरोजाबाद की ओर जा रहा था। जब उसका ट्रैक्टर भूड़ा पुल के करीब पहुंचा ही था कि तभी अचानक पीछे से आ रहे एक कंटेनर चालक ने लापरवाही से कंटेनर चलाते हुए ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...