काशीपुर, सितम्बर 16 -- काशीपुर संवाददाता। आईटीआई थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से इंडेन गैस गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वार्ड तीन टांडा बंजारा सुल्तानपुर पट्टी निवासी बेबी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका पति रणधीर सिंह इंडेन गैस की गाड़ी चलाते थे। 10 सितंबर की सुबह वह घोसीपुरा गैस प्लांट से गैस लेकर काशीपुर जा रहे थे। रास्ते में बल्ली ढाबे पर गाड़ी खड़ी कर नाश्ता करने के बाद जैसे ही आगे बढ़े, तभी काशीपुर की ओर से आ रहे कंटेनर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रणधीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से सरकारी अस्पता...