शाहजहांपुर, जून 7 -- अल्हागंज। बेबर-पीलीभीत राजमार्ग पर बगिया मोहल्ला के सामने डिवाइडर के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक राकेश (निवासी थाना पाली, हरदोई) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ई-रिक्शा में सवार बगिया द्वितीय निवासी देव कुमार, निधि कश्यप, उनकी बेटियां लकी व स्नेहा तथा आजादनगर निवासी शिवकुमार घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। हादसे के बाद भाग रहे कंटेनर और उसके चालक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने वाहन व चालक को हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...