बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बीहट, निज संवाददाता। एफसीआई थाना क्षेत्र में बीहट चांदनी चौक के निकट फोरलेन एनएच-31 पर गुरुवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मां-बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान तेघड़ा प्रखंड की बरौनी-दो मधुरापुर पंचायत के वार्ड 11 घटकिंडी निवासी अरुण यादव की 40 वर्षीया पत्नी विभा देवी तथा 20 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एफसीआई थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। जबकि, कंटेनर को जब्त कर चालक उत्तर प्रदेश के अनिल यादव को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना पर बीहट आये अरुण यादव ने बताया कि उसका पुत्र गोलू अपनी मां को लेकर ननिहाल लखीसराय जिले के पिपरिया जा रहा था। उसी दौरान कंटेनर चालक की लापरवाही से कंटेनर ...