मिर्जापुर, फरवरी 15 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पिरल्लीपुर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजन शव सड़क किनारे रखकर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। तहसीलदार के आश्वासन पर लगभग ढ़ाई घंटे बाद परिजनों ने शव पुलिस को सौंपा। चुनार कोतवाली क्षेत्र के रामसरोवर बड़ागांव निवासी 53 वर्षीय राजेश जायसवाल पुत्र स्व. रामबचन सुबह बाइक से जमुई किसी काम से गए थे। दोपहर लगभग ढ़ाई बजे जमुई से वापस अपने घर लौट रहे थे। बाइक सवार राजेश जैसे ही पिरल्लीपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे राजेश सड़क पर गिर गए और कंटेनर ने उन्हें रौंद दिया। कंटेनर की चपेट में आने से राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद च...