बुलंदशहर, अगस्त 5 -- सौंदा हबीबपुर गांव निवासी मुनेश सोलंकी ने बताया कि उनका बेटा अभिषेक सोलंकी (15) एक स्कूल की दसवीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार रात करीब आठ बजे वह किसी काम से पैदल ही खुर्जा जंक्शन की ओर आ रहा था। तभी खुर्जा जंक्शन पर रेलवे ओवर ब्रिज से पहले ही एक कंटेनर ने अभिषेक को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल अभिषेक को जटिया अस्पताल पहुंचाया। साथ ही परिजनों को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। हालत गंभीर होने पर जटिया अस्पताल से अभिषेक को हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां से परिजन खुर्जा के कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे। जाना से भी उसको रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजनों शनिवार देर रात को दिल्ली के एक अस्पताल में अभिषेक को भर्ती कराया। सोमवार को अभिषेक की उपचार के दौरान ...