सिमडेगा, दिसम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के फरसाबेड़ा गांव स्थित एनएच 143 में शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवको की दर्दनाक मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। बताया गया कि दोनों युवक अपनी बाईक से कोलेबिरा की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रहे एक मालवाहक कंटेनर ने उनकी बाईक को चपेट में ले लिया। बाईक कंटेनर के चक्के में फंस गई और लगभग 20 मीटर तक घसीटा गया। जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल में ही मौत हो गई। मृतक युवको का शव-क्षत विक्षत हो गया था। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और कंटेनर को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस शव को भी अपने कब्जे में लेते हुए शिनाख्त का प्रयास कर रही है। बताया गया कि मृतक युवको की बाईक में नम्बर भी नह...