सिमडेगा, फरवरी 23 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जोराम पंचायत के अंबाटोली के समीप सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना रविवार के दोपहर की है। मृतक की पहचान गुलशन कुल्लू के रुप में की गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब एक घंटा तक सड़क जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना के आलोक में प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, थाना प्रभारी, सीओ कमलेश उरांव भी जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। मौके पर अंचल प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि के रुप में दस हजार रुपए दिए। बताया गया कि गुलशन कुल्लू अपनी साईकिल से लकड़ी बेचने के लिए सिमडेगा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...