सिमडेगा, दिसम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के फरसाबेड़ा के समीप शनिवार की देर शाम हुए सड़क दुर्घटना में दोनों मृतको की पहचान हो गई है। थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक ने बताया कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बोंगराम गांव निवासी असित बाड़ा और सुमित मिंज शनिवार की देर शाम अपनी बाईक से कोलेबिरा की ओर लौट रहे थे। इसी क्रम में फरसाबेड़ा के समीप कंटेनर की चपेट में आने के कारण दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...