औरैया, नवम्बर 11 -- फोटो: 2 क्षतिग्रस्त कंटेनर। रुरुगंज, संवाददाता। कुदरकोट थाना क्षेत्र के इटावा-बिधूना राज्यमार्ग पर सोमवार की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई, जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन के केबिन में फंस गया। पुलिस ने किसी तरह उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात करीब 12 बजे इटावा की तरफ से आ रहा एक डंपर बुंदेलखंड एक्सप्रेस के पास ग्राम नंगला कमले के समीप सामने से आ रहे कंटेनर से जा भिड़ा। आमने-सामने की टक्कर में कंटेनर का अगला हिस्सा पिचक गया। घटना की सूचना मिलते ही कुदरकोट थाना प्रभारी रामबालक शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने...