भदोही, अप्रैल 28 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग कौलापुर गांव के समीप शनिवार की देर रात खड़ी कंटेनर में पीछे से आ रही कंटेनर जा भिड़ी। जिससे पीछे के चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बता दें कि वाराणसी से प्रयागराज जा रहा कंटेनर चालक राजमार्ग के थाना क्षेत्र के कौलापुर स्थित गांव के पास अपनी कंटेनर खड़ी कर शराब पी रहा था। ग्रामीणों ने उसे हटाने का प्रयास किया तो वह लोगों को अपशब्द बोलकर भगा दिया। इसी बीच मैनपुरी निवासी कौशल चालक कोलकत्ता से प्रयागराज की तरफ कंटेनर लेकर जा रहे थे। अचानक आगे खड़ी कंटेनर में वह जा भिड़े। अचानक तेज आवाज पर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया। वाहनों की टक्कर इ...