नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- स्किन को ग्लोइंग और स्पॉटलेस बनाने के लिए महंगे क्रीम और स्किन केयर प्रोडक्ट के बजाय स्किन को जरूरी नरिश्मेंट देने की जरूरत होती है। बॉडी के बाकी अंगों की तरह स्किन को भी जरूरी पोषण चाहिए। तभी वो ग्लो करती है और उस पर एजिंग इफेक्ट कम दिखता है। ब्यूटी और स्किन केयर से जुड़े पोस्ट शेयर करने वाली कंटेट क्रिएटर संदीप्ता ने सालों तक ग्लो करने वाली स्किन के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं। जो काफी हैरान करने वाले हैं।हेल्दी स्किन के लिए हेल्दी ईटिंग हैबिट्स है जरूरी संदीप्ता ने अगस्त की पोस्ट में अपनी स्किन पर ग्लो बढ़ाने वाली सीक्रेट डाइट को शेयर किया। उसने 8 ईटिंग हैबिट को शेयर किया जो पूरी तरह से स्किन को बदल देगा। 1) दिन की शुरुआत लेमन-जिंजर वाटर से करें। इसके साथ ही कैफीन ड्रिंक को कम से कम पिएं। और साथ ही दिनभर में कम ...