हजारीबाग, दिसम्बर 27 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के गौरियाकरमा गांव निवासी कंटेंट क्रिएटर दिलीप कुमार वर्मा ने बरही थाना में आवेदन देकर फोन पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दिलीप वर्मा ने आरोप डुमरी थाना के चेगरो गांव निवासी कंटेंट क्रिएटर खुशबू कुमारी और उसके पति कृष्णा पंडित पर लगाया है। दिलीप वर्मा ने अपने आवेदन में कहा है कि 23 दिसंबर को उसने अपने फेसबुक आईडी में पोस्ट किया और अश्लीलता के खिलाफ जागरुकता फैलाने का प्रयास किया, ताकि कंटेंट क्रिएटर को अश्लीलता फैलाने से रोका जाए। जिस दिन उसने वीडियो पोस्ट किया उसके अगले दिन ही खुशबू कुमारी और उसके पति कृष्णा पंडित का गाली गलौज करते हुए धमकी भरा फोन आया। दिलीप वर्मा ने बरही थाना से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...