अमरोहा, जनवरी 16 -- हसनपुर, संवाददाता। फसलों को छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए लगाए गए कंटीले तारों में छोड़े गए विद्युत करंट की चपेट में आकर किसान की मौत के मामले में पड़ोसी खेत स्वामी के पुत्र पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव रझौंहा निवासी 28 वर्षीय उत्तम पुत्र रूप बसंत शनिवार शाम फसल की सिंचाई करने के लिए अपने खेत पर गया था। इस दौरान पड़ोसी खेत स्वामी द्वारा लगाए गए लोहे के कंटीले तारों में दौड़ रहे विद्युत करंट की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा किया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी प्रीति की तहरीर पर पड़ोसी खेत स्वामी प्रेम सिंह के पुत...